Cricket: इस खिलाड़ी ने तोड़ा 147 साल पुराना रिकार्ड

धर्मशाला के मैदान मे अपने करियर का 100 वा टेस्ट खेल रहे। भारतीय क्रीकेटेर Ravichandran Ashvin ने कमाल का रिकार्ड बनाया है । 37 साल के अश्विन ने अपने पहले टेस्ट डेब्यू मे ही 5 विकेट लेने का रिकार्ड बना चुके हैं ।   

इंग्लैंड के खिलाफ बॉलिंग करते हुए अश्विन ने बलेबाजों के पसीने छुड़ा रखे थे । जिसके कारण भारतीय दर्शकों मे खुशी थी। और ये खुशी दोहरी हो गई जब, टेस्ट के दूसरे इनिंग और अपने करियर के 100 वे मैच मे अश्विन ने 5 विकेट झटका लिए ।  बता दें की इन्होंने मैच के पहले इनिंग मे पहले ही 4 विकेट लिए थे ।

अपने शानदार प्रदर्शन से अश्विन ने भारतीय डिगजों अनिल कुंबले और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है और श्री लंका के गेंदबाज मुरथाइया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है । दरअसल मुरथाइया मुरलीधरन ने अपने 100 वे मैच मे 141 रन देकर 9 विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने 118 रनों मे ही 9 विकेट ले चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *